सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 वर्षो से गुम बालिका को उड़ीसा से किया सकुशल बरामद
भिलाई. सुपेला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 13 वर्षो से गुम बालिका को जिला बलांगीर (उड़ीसा) से सकुशल बरामद किया है. दुर्ग पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक कुल 32 गुम बालक/ बालिकाओ को सुपेला पुलिस ने किया दस्तयाब-लौटायी मुस्कान
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला की रहने वाली नाबालिग बालिका दिनांक 20.12.2012 की शाम घर में बिना बताये कहीं चली गई थी। अपहृता के परिजनो द्वारा वर्ष 2012 में ही थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराये थे। नाबालिग बालिका का पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान ज्ञात हुआ कि वर्ष 2012 से एक गुम बालिका डुमेरपारा खैरा जिला बलांगीर (उड़ीसा) के आस पास रह रही है। एैसी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल सउनि खुशबू वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर उड़ीसा अपहृता के पता तलाश हेतु रवाना किया गया था। जहां से गुम बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। 13 वर्ष उपरांत गुम बालिका की बरामदगी से परिजनो के चेहरे पर पुलिस ने मुस्कान लौटाया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि खुशबू वर्मा, प्र.आर. पंकज चौबे, म.आर. तोषी गोस्वामी का विशेष योगदान रहा