भिलाई के युवकों ने रायपुर में वकील पर किया हमला, अपराध दर्ज

भिलाई के युवकों ने रायपुर में वकील पर किया हमला, अपराध दर्ज

रायपुर। रायपुर में एक वकील पर भिलाई रिसाली के 2 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। वकील अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए WRS कॉलोनी के रेलवे भवन गया था। इस दौरान आरोपियों ने पहले उससे हाथ मिलाया, फिर कड़े से उसके माथे पर वार कर दिया। घायल वकील ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार भाठागांव निवासी ताकेश चंद्रवंशी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मंगलवार की देर रात को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने WRS कॉलोनी में गया था। तभी वहां उसे वहां उसके पूर्व परिचित रिसाली भिलाई के रहने वाले राहुल वर्मा और प्रेम धुरंधर मिले थे।ताकेश का कहना है कि युवकों के साथ उसकी कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। आरोपी घटना के वक्त नशे की हालत में लग रहे थे। उन्होंने क्यों हमला किया। ये बात उन्हें भी नहीं पता है। हालांकि इस पूरे मामले में खमतराई पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।