लक्ष्य पाने के लिए पूरी ईमानदारी से करें मेहनत-IG रामगोपाल गर्ग
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’ का आयोजन किया गया। आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर रामगोपाल गर्ग, आईजी भिलाई समारोह के मुख्य अतिथि थे। वार्षिकोत्सव ‘आनंदम्-2024’ में विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने रामायण और महाभारत का ‘डांस ड्रामा’ के रूप मंे प्रस्तुतिकरण किया। एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति दी गई।iG श्री गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक लक्ष्य चुनें और उसको पाने के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करें। उन्होंने साइबर प्रहरी स्कीम का उल्लेख करते हुए सभी से सोशल मीडिया का उपयोग सूझबूझ के साथ करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व पारिवारिक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचना चाहिए। साथ ही अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो काॅल से सकर्त रहने की सलाह दी।भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर, बोर्ड मेंबर श्रीमती शालिनी चन्द्राकर और ज्वाइंट डायरेक्टर जय चन्द्राकर ने मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। निदेशक अकादमिक डाॅ. आर. एन. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भारती समूह के सीओओ प्रभजोत सिंह भुई ने अपने संबोधन में भारती समूह और भारती विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का विस्तार से जिक्र किया। इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप चेक और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। बी.ए.एम.एस पूरा करने के बाद जो छात्र-छात्राएं ने देश के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों से एम.डी. की पढ़ाई कर रहे हैं, इन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। विगत दिनों आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वाॅलीबाल, फुटबाल, खो-खो सहित 20 खेल स्पर्धाएं शामिल हैं।इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय के लगभग 60 शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाॅफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए चेक, प्रमाण-पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, श्री घनश्याम साहू बोर्ड मेंबर सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।