लोकसभा निर्वाचन और होली त्योहार को देखते हुए अशांति फैलाने वालों बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई कर रही
भिलाईनगर ।लोकसभा निर्वाचन और होली त्योहार को देखते हुए अशांति फैलाने वालों बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।भिलाई-दुर्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विगत एक सप्ताह में धारा 151 के अंतर्गत 148 प्रकरणों में 163 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।इसी प्रकार आपसी विवाद के प्रकरण में पुन: विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो,शांति बना रहे।इसके लिए पुलिस ने धारा 107,116(3) के तहत 508 प्रकरण में 587 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।दुर्ग पुलिस की लोगों से अपील है कि होली का त्योहार शांति,सद्भावनापूर्वक मनाए।