बी.एस.पी.ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा मार्च माह 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीघा सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन
भिलाई : बी.एस.पी.ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा मार्च माह 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीघा सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोज प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में अमलेन्द्र कुमार पाण्डेय, एजीएम (सीईडी), सूर्यकांत फटींग, एजीएम (टी एंड डी), मनोज पाटिल, सीनियर मैनेजर (डब्ल्यू एम डी), अमियो कुमार घोष, सीनियर मैनेजर (आरएसएम), दयाराम अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (ईएमडी), रविन्द्र कुमार महाराणा, सीनियर मैनेजर सम्मान हुआ।जिसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारी इस समारोह में सम्मिलित हुए।नये अधिकारियों का हुआ स्वागत
इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित सभी नवीन अधिकारियों का स्वागत डायरी प्रदान कर किया गया साथ ही उन्हें ओए के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी।इन नवीन अधिकारियों में अजय कुमार, अशीष कुमार चौधरी, अंकुर वर्मा, अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, जी गौतमन, वेंकटपति राजू, सुमित कुमार, आशुतोष प्रधान, अल फहद खान, शशांक शर्मा गिरिश शोभवानी, दीपक पार्या, नवनीत सिंह चौहान, सनतकुमार महापात्रा, सूरज वर्मा, अदवथ नागेंधर शामिल थे।
11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान – बंछोर समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अध्िाकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है।भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन अधिकारियों का अहम योगदान है।ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।उन्होेंने नये अध्िाकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे अनुभवी नवीन अधिकारियों से बीएसपी के कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।आप सब की सृजनात्मक सोच सेल और बीएसपी को एक ऊँचाई प्रदान करेगी।बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है।जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, ईपीएस 95 के तहत हायर पेंशन हेतु मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दोंके लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
इसके अतिरिक्त ओए ने विभिन्न बीमा योजनाओं के माध्यम से तथा अपने सेवा केन्द्र व सामाजिक कार्यों से इस्पात बिरादरी को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित रहा है।आपके सुख-दुख और समस्या समाधान में ओए सदैव आपके साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा।आप ओए की गतिविध्िायों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।