दुर्ग जिले में आयकर विभाग की कार्रवाई, भाजपा नेता और बड़े व्यापारी के दफ्तर में मारा छापा

दुर्ग जिले में आयकर विभाग की कार्रवाई, भाजपा नेता और बड़े व्यापारी के दफ्तर में मारा छापा

रायपुर। आयकर अन्वेषण विंग की टीम ने मार्च के दूसरे अंतिम दिन दुर्ग भिलाई में एक कारोबारी के यहां दबिश दी है। इस कारोबारी का मुख्यालय दुर्ग में है और कारोबार पूरे प्रदेश में विस्तारित है। आईटी अफसर बीते तीन दिनों से इस कार्रवाई को लेकर सक्रिय रहे। आज जब कारोबारी ईयर एंडिंग क्लोजिंग कर रहे थे तो घेर लिया गया।वर्तमान में आईटी के अधिकारी पूरे कार्यालय को सील करके कार्रवाई कर रहे हैं। शाम तक कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।दुर्ग जिले के बड़े बिल्डर और भाजपा नेता चतुर्भुज राठी के यहां शनिवार को आईटी की रेड पड़ी है। आईटी की टीम ने पुलगांव रोड स्थित महेश कालोनी स्थित उसके ऑफिस में छापेमारी की है।जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम रायपुर से शनिवार दोपहर सीधे दुर्ग पुलगांव रोड पर स्थित अमर बिल्डर के कार्यालय पहुंची। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। जिस कार्यालय में आईटी के अधकारियों ने दबिश दी है, वहां भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd ks के कार्यालय संचालित हो रहे हैं।