बालोद के तांदुला जलाशय में महज 19 प्रतिशत पानी बचा
गर्मी सीजन के अंतिम दौर में बीएसपी प्रबंधन पानी की कमी से जूझ रहा है। प्लांट में उत्पादन और टाउनशिप में दोनों समय जलापूर्ति के लिए मुख्य रूप से तांदुला जलाशय और जरूरत पड़ने पर खरखरा जलाशय से पानी आता है। लेकिन पिछली बारिश में दोनों ही जलाशयों में पानी का शत-प्रतिशत भराव नहीं हो पाया था। प्लांट में इस्पात उत्पादन के लिए डिमांड अनुसार और टाउनशिप में दोनों समय पानी सप्लाई किए जाने की वजह से मरोदा डेम का जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है। जिससे प्लांट में उत्पादन और टाउनशिप में पानी सप्लाई को लेकर संकट गहराने लगा है। बालोद के तांदुला जलाशय में महज 19 प्रतिशत पानी बचा है। जल संसाधन विभाग ने वहां से बीएसपी को पानी सप्लाई बंद कर दी है। इसके कारण मरोदा जलाशय का जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन ने एक दिन पहले सोमवार को टाउनशिप में अब केवल सुबह पाली में एक समय पानी आपूर्ति करने का आदेश जारी किया था। जानकारी मिलने पर सांसद विजय बघेल जो कि इन दिनों चुनावी दौरे पर प्रयागराज (यूपी) में हैं, उन्होंने जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बीएसपी के लिए अतिरिक्त जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके बाद गंगरेल बांध से प्रतिदिन 400 क्यूसेक पानी मरोदा टैंक को देने का निर्णय विभाग ने लिया है।