छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी एरोड्रम में बुधवार दोपहर 1 बजे भीषण आग लग
जानकारी के मुताबिक, धीरे-धीरे आग एरोड्रम के करीब 50 एकड़ रनवे के आसपास झाड़ियों में फैल गई थी। एरोड्रम परिसर में एनटीआरओ का बेस कैंप हुआ करता था। अभी एरोड्रम की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान वहां तैनात है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी एरोड्रम में बुधवार दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई। आग ने करीब 50 एकड़ में झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया है। घटना नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम अहेरी और बिरेभाट के पास की है।