साहू संघ के जिला अध्यक्ष ने सौंपी घर की चाबी
ग्राम भोड़िया (सुरगी) निवासी 17 वर्षीय खुशबू साहू जिनके माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे। वह बच्ची स्वयं अपना गुजर बसर कर रही है। इनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं था। वह अकेली किसी खंडहर में बसर कर रही थी। जिला साहू संघ राजनांदगांव अध्यक्ष भागवत साहू व उनकी पूरी टीम के प्रयास से उन्हें मकान बनाने के लिए शासन से साढ़े चार लाख रुपए अनुदान मिला। उसी रकम से खुशबू साहू पिता स्व. नीलू राम साहू को एक नया मकान मिला है। जिसके गृहप्रवेश के अवसर पर जिलाध्यक्ष भागवत, महामंत्री नीलमणि साहू, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार साहू, महेश्वर साहू,संगठन सचिव माधव साहू, तहसील अध्यक्ष अंजू दिनेश साहू, सहसचिव गोपाल साहू, केशरी साहू, शैलेंद्री साहू, जीवन लाल साहू मौजूद रहे।