पुरानी रंजीश को लेकर किया प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफतार
भिलाई। ज्ञात हो की प्रार्थी राजेश निषाद निवासी लोहार पारा कृष्णा नगर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.05.2024 की रात्रि करीबन 10ः00 बजे अपने घर के पास खड़ा था उसी समय मोहल्ले का रहने वाला पिंटु उर्फ डिगेश धनकर आया और पुरानी रंजीश को लेकर, कैची से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे प्रार्थी लहू लुहान हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डिगेश कुमार धनकर उर्फ पिंटु पिता श्याम लाल धनकर उम्र 19 साल निवासी लोहार पारा कृष्णा नगर सुपसेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, प्र.आर. भरत यादव, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, रवि कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अपराध क्रमांक:- 618/2024*
*धारा:- 307, 294, 506 भादवि*
*गिरफ्तार आरोपी:- डिगेश कुमार धनकर उर्फ पिंटु पिता श्याम लाल धनकर उम्र 19 साल निवासी लोहार पारा कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग*