ट्रांसपोर्ट नगर के विदेशी शराब दुकान से 36 लाख से अधिक की रकम चोरी
रायपुर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान से 36 लाख 76120 रुपए चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है प्रार्थी की शिकायत पर काम खमतराई पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित शर्मा उम्र 41 वर्ष सिद्धिविनायक चौक कबीरनगर का रहने है। बताया जाता है कि आरोपी कृष्ण कुमार बंजारे ट्रांसपोर्ट नगर के विदेशी शराब दुकान में काम करता था। इस दौरान आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब दुकान से 36 लाख 76120 रूपए चोरी कर ले गया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।