छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी में मरने वालों की संख्या 12 हो गई
रायपुर, दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले में हीट इंडेक्स 50-60°C है। वहीं, बाकी सभी जिलों में हीट इंडेक्स 40-50°C के बीच है। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बिलासपुर में 46.8 और रायपुर में पारा 46.4 डिग्री। 10 जिलों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। जांजगीर में ही अकेले चार मौतें हुई हैं। कांकेर में यूपी के ट्रक ड्राइवर ने हीट वेव से दम तोड़ा है। ड्राइवर विशाखापट्टनम से डामर लेकर पहुंचा था। वहीं, वो दो दिन से ट्रैवल कर रहा था। वहीं अंबिकापुर में मौसम बदला है। यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है।इससे पहले मौसम विभाग ने 16 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया था, इसका असर भी देखने को मिला। रात बजे तक हीट वेव चलती रही। आज 21 जिलों में लू का यलो अलर्ट है। बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के आसार हैं।