दुर्ग जिला के जुनवानी में एक बर्गर कॉर्नर शॉप में आगजनी की घटना, मचा हड़कंप

दुर्ग जिला के जुनवानी में  एक बर्गर कॉर्नर शॉप में आगजनी की घटना, मचा हड़कंप

भिलाई । छत्तीसगढ़ इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है और ऐसे समय में आगजनी की घटनाओं में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। कही शॉर्ट सर्किट की वजह से तो कहीं अचानक आग की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही घटना दुर्ग जिले दुर्ग जिला के जुनवानी  में हुआ है। जहां एक बर्गर कॉर्नर शॉप  में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची ​फायर ब्रिगेड की टीम और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग इतना भीषण था​ कि दूर दूर तक आग का धुआ नजर आ रही थी। हालांकि आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी बात सामने नहीं आया है कि आगजनी से क्या क्या नुकसान हुआ है।