भिलाई -सुपेला में हादसा : सुपेला फ्लाईओवर पर नागपुर से आ रही पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
भिलाई। शुक्रवार तड़के नेशनल हाइवे सुपेला फ्लाईओवर पर नागपुर से आ रही पिकअप सामने से जा रहे भारी वाहन से भिड़ गई। हादसे में पिकअप का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे पिकअप को फ्लाईओवर से नीचे उतरवाकर साइड किया गया।जानकारी के मुताबिक हादसा सुपेला फ्लाईओवर पर चंद्रा-मौर्या टाकीज के पास यह हादसा हुआ है। नागपुर से संतरा व अनार लोड कर पिकअप क्रमांक एमएच 30 बीडी 5621 पावर हाउस फलमंडी जा रही थी। इस दौरान फ्लाईओवर के ऊपर सामने से जा रही ट्रक क्रमांक एमएच 12 एनएक्स 1974 को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप ट्रक के पीछे फंस गई। पिकअप का हेल्पर साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।