भिलाई के वैशाली नगर थाने के सामने एक फॉर्च्यूनर और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई
भिलाई के वैशाली नगर थाने के सामने एक फॉर्च्यूनर और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। फॉर्च्यूनर चालक ने रॉन्ग साइड में होने के बाद भी पिकअप के ड्राइवर को मार दिया। इससे मामला वैशाली नगर थाने पहुंच गया। वहां पुलिस ने फॉर्च्यूनर को तो जाने दिया, लेकिन पिकअप को खड़ा करा दिया। इसे देख बस्ती के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया।थाने के ठीक सामने अंबेडकर नगर बस्ती है। वहां से थाने का घेराव करने पहुंची महिलाओं और युवाओं ने वैशाली नगर पुलिस पर गरीबों के ऊपर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। यहां की रहने वाले महिला आशा इंदुलकर ने बताया कि एक कार चालक ने पहले तो गलत साइड से आकर डीजे साउंड ले जा रहे पिकअप में टक्कर मार दी, उसके बाद वो पिकअप के चालक पर चिल्लाने लगा और उसे कई झापड़ मारा।