छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग केस के दौरान घायल सद्दाम ने अपने परिजन को कॉल किया था
छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग केस के दौरान घायल सद्दाम ने अपने परिजन को कॉल किया था। यह कॉल करीब 51 मिनट का था और शुरुआत में सद्दाम दर्द से कराह रहा था और कह रहा था भैया पैर टूट गया है। उसने पानी भी मांगा लेकिन हमलावर उसे पीटते रहे।यह दावा है सद्दाम के भाई का जो अपने घायल भाई से मिलने अस्पताल पहुंचा था। दरअसल छत्तीसगढ़ में 6-7 जून की रात UP के 2 युवकों की मॉब लिंचिंग से मौत हो गई। 10-12 युवकों ने जानवर तस्करी का आरोप लगाकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस वारदात के दौरान ही यह कॉल डिटेल सामने आई है।
सद्दाम फिलहाल गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल के ICU में है। उसके सिर के अंदरूनी भाग में गंभीर चोट आई है। एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटी है।