छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इसी महीने सप्लीमेंट्री परीक्षा कराने की तैयारी में
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इसी महीने सप्लीमेंट्री परीक्षा कराने की तैयारी में है। संभावना है कि 15 जून से सप्लीमेंट्री के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बार 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 40 हजार छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।इस परीक्षा के लिए भी माशिमं ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे जून महीने में ही परीक्षाएं करवा ली जाएं और समय रहते बच्चों के रिजल्ट घोषित किए जा सके।9 मई को जारी हुए थे नतीजे।
छत्तीसगढ़ में सीजी बोर्ड के नतीजे 9 मई को जारी किए थे। जिसके बाद पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए आवेदन मंगाए गए। पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन के बाद अब माशिमं सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।