छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में फ्री फायर गेम में पैसे हार जाने से 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में फ्री फायर गेम में पैसे हार जाने से 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर वालों के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक छात्र को फ्री फायर गेम की लत लग गई थी, रोज वह गेम में डूबा रहता था। कुछ दिन पहले पैसे भी जीता था, लेकिन उसके बाद वह पैसे हार गया। इसके बाद उसने घातक कदम उठाया है।