छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती देर रात एक विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती देर रात एक विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद उन्होंने नेशनल हाइवे जाम करने की कोशिश भी की। लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक भिलाई तीन स्थित पुरानी भिलाई थाने सोमवार देर रात विशेष समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन लोगों ने थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को बताया कि पुष्पराज सिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच करने की बात कही तो विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।