गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों लोगो से नए राशन कार्ड देने के नाम पर ली जा रही घूस
रायपुर। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों लोगो से नए राशन कार्ड देने के नाम पर घूस ली जा रही है। रायपुर नगर निगम जोन 2 कार्यालय में एक अधिकारी घूस लेते दिखे। BPL वालों को कार्ड का वितरण मुफ्त में करने को कहा गया लेकिन वितरण के लिए वसूली हो रही है।सिर्फ APL राशन कार्ड वालों से 10 रुपए लिए जाने है का प्रावधान है। लेकिन सहायक राजस्व निरीक्षक माधव अवधिया लोगों से राशन कार्ड देने के नाम पर 50 से 100 रुपए घूस ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि, यह पूरा काम मिलीभगत से हो रहा है।