बिलासपुर में कबाड़ दुकान संचालकों पर पुलिस का कोई लगाम नहीं

बिलासपुर में कबाड़ दुकान संचालकों पर पुलिस का कोई लगाम नहीं है। जिसके कारण चोरी की बाइक सहित सामान कबाड़ दुकान में खप रहा है। रविवार को पुलिस ने एक कबाड़ दुकान की जांच की, तब 70 किलो चोरी का केबल वॉयर बरामद हुआ। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।दरअसल, पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। शहर के साथ ही जिले में सार्वजनिक जगहों पर खड़ी बाइक लगातार चोरी हो रही है। पुलिस चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि ज्यादातर बाइक कबाड़ दुकान में खप रहा है। कबाड़ दुकान संचालक और उनके कर्मचारी बाइक को काटकर स्क्रैब के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
70 किलो केबल वॉयर बरामद
सिरगिट्टी को जानकारी दी गई कि गुरु गोविंद सिंह मंगल भवन के पास रहने वाले कबाड़ी मोहसीन शेख (31) चोरी के सामान की अफरा-तफरी कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने उसके गोदाम में दबिश दी। गोदाम की तलाशी में चोरी का केबल मिला। इस संबंध में पूछताछ करने पर कबाड़ी गोलमोल जवाब दे रहा था। चोरी के सामान होने की आशंका पर पुलिस ने 70 किलो केबल जब्त कर लिया है। आरोपित से दस्तावेज मांगे गए हैं।