छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गेरवानी के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के गेरवानी के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात में क्रेटा कार में ड्राइवर सुरेन्द्र पैकरा के साथ हर्ष अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, दीपांशु मित्तल और तनय मित्तल घरघोड़ा की ओर जा रहे थे। तभी गेरवानी के पास घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को ठोक दिया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।