भीम आर्मी के चीफ ने कहा कि, बलौदाबाजार में जो हुआ, वो एक दिन की घटना नहीं
भीम आर्मी के चीफ और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, बलौदाबाजार में जो हुआ, वो एक दिन की घटना नहीं है। बार-बार हमारे जैतखंब को, हमारी आस्था को, हमारे सम्मान को अपमानित करने का काम किया, हमें पीड़ा देने का काम किया। चंद्रशेखर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।बिलाईगढ़ के भटगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि, हमने प्रशासन से बार-बार मांग कि इसकी सीबीआई जांच करा दो। यह सोची-समझी साजिश है, लेकिन एक महीने बाद 3-4 लोगों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की। उन्होंने कहा कि, हमारा सतनामी समाज कभी हिंसा के रास्ते पर नहीं जा सकता है। अगर ये हिंसा के रास्ते पर चलने वाला समाज होता तो छत्तीसगढ़ में कोई आंख उठाने वाला नहीं होता।