विवादों में घिरी नीट यूजी-2024 पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी
विवादों में घिरी नीट यूजी-2024 पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। नीट परीक्षा कराने वाली एनटीए ने हाल ही में कोर्ट में कहा था कि बड़े पैमाने पर किसी गड़बड़ी के सबूत नहीं हैं। ऐसे में अगर परीक्षा रद्द की जाती है तो लाखों ईमानदार बच्चों के लिए गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। कुल 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इनमें एक बड़ी मांग परीक्षा रद्द करवाने और नए सिरे से परीक्षा कराने से जुड़ी हैं। वहीं, नीट देने वाले 50 से अधिक छात्रों ने फिर पेपर कराने के खिलाफ याचिका दी।
छत्तीसगढ़ पेपर लीक में यूपी के विधायक का हाथ
नीट 2024 पेपर लीक मामले में यूपी के विधायक बेदीराम के तार जुड़ रहे हैं। इस कांड में उसका नाम नीट पेपर लीक के आरोपी बिजेंद्र गुप्ता ने लिया है। बेदीराम वही है, जो छत्तीसगढ़ पीएमटी 18 जून 2011 को पेपर लीक में गिरफ्तार हुआ था। जेल भी हुई। बाद में कोर्ट से जमानत मिली। फिर सबूतों के अभाव में 2018 में रायपुर कोर्ट ने बरी कर दिया था।