रायपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

रायपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

रायपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ये बदमाश खरोरा इलाके में दिनदहाड़े बाजार में कट्टा लहराकर लोगों में अपना खौफ बना रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर धर दबोचा।

दरअसल, रविवार को खरोरा पुलिस को सूचना मिली कि मोसिन अली बस स्टैंड बाजार चौक के पास हाथ में कट्टा पकड़ा हुआ है। वहां से गुजर रहे लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसके बाद खरोरा पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई। आरोपी को हथियार के साथ घेरकर पकड़ लिया।

पहले भी कर चुका है हत्या की कोशिश

पूछताछ में मोसिन अली ने बताया कि वह तरुण नगर सिविल लाइन में रहता है। वह पहले भी सिविल लाइन थाना इलाके में हत्या के प्रयास मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा आरोपी पहले बलवा, आगजनी के मामले में भी जेल में बंद था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है।