छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो दोनों करीब एक महीने पहले घर से भाग गए थे। दोनों वापस गांव लौटे, लेकिन घर से अलग रह रहे थे। बुधवार को दोनों का शव गांव के बाहर ढोढ़ीडीपा में आम के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला। मृत युवक एवं युवती दोनों की पहले से विवाहित थे एवं उनके बच्चे भी हैं। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक ग्राम गेरसा निवासी जयभान चौहान (32) का जशपुर जिले के बरजोरा, कांसाबेल निवासी मंजू चौहान (26) से प्रेम संबंध था। जयभान चौहान की पहले शादी हो गई थी एवं उसके दो बच्चे हैं। मंजू चौहान का मायका अंकिरा, थाना तुमला, जशपुर जिले में है। वर्ष 2018 में मंजू चौहान की शादी हुई थी एवं उसका एक पांच साल का बच्चा भी है।