कोंडागांव जिले में नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को अनंतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
कोंडागांव जिले में नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को अनंतपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी 5 जून से ही फरार चल रहा था। मेले से बहला कर अपने साथ ले गया था और अलग-अलग जगह ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी ने 14 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इनकी नाबालिग बेटी 20 मई को अपनी सहेली के साथ रात करीब 9 बजे वार्षिक मेला देखने गई थी। उसी दौरान इनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया था।रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में गुम इंसान और अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि ग्राम नेवरा निवासी दुलबो बघेल (27) ने शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था और अलग-अलग जगह लेजाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है