रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस की टक्कर: 20 से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत नाजुक

रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस की टक्कर: 20 से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत नाजुक

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस आमने-सामने भिड़ गए। यह दुर्घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें उखड़ गई और यात्रियों के सिर से खून बहने लगा। बस के अंदर जगह-जगह खून फैल गया, जिससे माहौल और भी भयावह हो गया। घायलों में बस ड्राइवर की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है।हादसे के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों की मदद की जा रही है | घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है|