नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 2 महीने पहले हुई शादी

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 2 महीने पहले हुई शादी

रायपुर। एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 19 साल की नवविवाहिता को ससुराल वालों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची टिकरापारा थाना की पुलिस ने जांच में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार परिजनों ने नवविवाहिता के ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। मृतक महिला की राजिम के गोबरा नवापारा निवासी उमाशंकर भिंजेकर के साथ मई 2024 में विवाह हुआ था।बीती रात नवविवाहिता की हालत अचानक गंभीर होने पर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराने की मृतक महिला के परिजनों को खबर दी। पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई।