दृश्यम मूवी को कई बार देखने के बाद पति और प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट , पर एक गलती की वजह से पकड़े गए , हत्या के पीछे का कारण जानकार रह जायेंगे हैरान
कबीरधाम । यह घटना कबीरधाम के धानीखूटा जंगल की है, जहां एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इस कहानी में एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसे एक पति और प्रेमी ने फिल्मी अंदाज़ में अंजाम दिया। लेकिन मास्टरमाइंड बनने की कोशिश में दोनों से एक बड़ी गलती हो गई, जिसने उन्हें पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया।मृतक महिला, जो तीन बच्चों की मां थी, का पहले अपने पति से तलाक हो चुका था। तलाक के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी, लेकिन वह लगातार अपने पूर्व पति और प्रेमी दोनों से पैसे की मांग करती रही। पति को तलाक के बाद गुजारा भत्ता देने के बावजूद, महिला उस पर और पैसे देने का दबाव बना रही थी। दूसरी ओर, उसका प्रेमी भी उसकी मांगों से तंग आ चुका था। जब पति और प्रेमी दोनों महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गए, तो उन्होंने एक खतरनाक योजना बनाई। दृश्यम मूवी को कई बार देखा फिर 18 जुलाई को, जब महिला कोर्ट में आई, तो आरोपी ने उसे कवर्धा में रोक लिया। अगले दिन, 19 जुलाई को, दोनों ने मिलकर उसे धानीखूटा के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की। महिला की स्कूटी को कर्नानाला डैम में फेंक दिया गया, और उसका फोन बार-बार ऑन-ऑफ किया गया ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। बाद में, महिला के शव को रेंगाखार गांव में एक गड्ढे में दफना दिया गया। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई ने 22 जुलाई को दर्ज कराई। पुलिस ने जब फोन का लोकेशन ट्रैक किया, तो पता चला कि महिला का फोन लगातार एक ही जगह पर एक्टिव था। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पति और प्रेमी को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड बनने के चक्कर में आरोपियों ने जो गलती की, वही उनके पकड़े जाने का कारण बना। दोनों को अब न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।