सामूहिक दुष्कर्म में शामिल शिक्षक निलंबित, महिला को लिफ्ट देने के बहाने बिठाया था कार में

सामूहिक दुष्कर्म में शामिल शिक्षक निलंबित, महिला को लिफ्ट देने के बहाने बिठाया था कार में

बिलासपुर । महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल को निलंबित किया है। आरोपी शिक्षक ने अपने दो सा​थी प्रमोद सिंह चंदेल और यजवेंद्र सिंह चंदेल के साथ मायके जाने के लिए बस का इंतजार कर रही महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया था।तीनों ने कार को सुनसान जगह ले जाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिला की शिकायत पर बीते 9 अगस्त को तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच के बाद अब शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल को निलंबित किया गया है। शिक्षक अखिलेश सिंह चंदेल मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधान पाठक था।

Chhattisgarh Crimes