देवेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व   मुखमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के साथ पुलिस विभाग को फटकार लगाई सम्पूर्ण दुर्ग जिला के जनप्रतिनिधि,जिला कांग्रेस ने देवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में दिया धरना 

देवेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व   मुखमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के साथ पुलिस विभाग को फटकार लगाई सम्पूर्ण दुर्ग जिला के जनप्रतिनिधि,जिला कांग्रेस ने देवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में दिया धरना 

भिलाई नगर । विधायक देवेंद्र यादव के  गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर दुर्ग जिला के मुख्यालय  में  राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी चौक  दुर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिले के पुलिस अधीक्षक को जिला में कानून व्यवस्था ठीक से नहीं करने पर राज्य  के जनता को परेशान करने,किसानों ,गरीब वर्ग की सुविधा न देकर उन्हें कानून रूप से प्रताड़ित करने की बात कही ,उन्होंने कहा की बलौदा बाजार अग्नि कांड में बेकसूर जनता को पुलिस झूठे कैस में फसा रही है ।  सतनामी समाज ने पवित्र स्थान को नुकसान करने वाले लोगो को पकड़ने की जगह बेकसूरो को  पुलिस रात में उठा रही है। उन्होंने कहा की राज्य में अन्य मामले को सीबीआई जांच हो सकता है तो बलौदा बाजार में घटित कांड की जांच क्यों नही किया जा सकता ।भिलाई के विधायक  देवेंद्र यादव को पुलिस झूठ बोल कर रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर बिना सबूत के जेल भेज दिया जाता है । दुर्ग पुलिस के कार्य शैली पर प्रश्न उठते हुए कहा की पुलिस भाजपा के इशारे कार्य कर रही है । पुलिस को चाहिए की दोषी पर कार्यवाही करे न की बेकशुरो को जेल में डालने का कार्य करे दुर्ग जिला में बड़े से बड़े अधिकारी ने कार्य किया है पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही भेद भाव पूर्ण है । पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए  देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में जिले के विधायक, पूर्व मंत्री जिले के सभी महापौर,निगम के पार्षद,प्रदेश एवम जिला के पदाधिकारी ब्लाक के।पदाधिकारी कांग्रेस  अन्य विभाग के पदाधिकारी एक होकर विधायक की गिरफ्तारी का विरोध किया। जिला प्रशासन द्वारा विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस व्यवस्था किया गया था जिस के बाद भी कांग्रेस के कार्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर गेट के एक बैरिकेट्स पार के मुख्य गेट तक पहुंचने में कामयाब हो गए । देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री बीड़ी कुरैशी ,राजेंद्र साहू,महापौर धीरज बाकलीवाल,निर्मल कोसरे,नीरज पाल, शशि कला सिन्हा,जन पद  पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्ग के गया पटेल,दुर्ग ग्रामीण के निर्मल कोसरे,भिलाई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,ब्लाक के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा,तुलसी पटेल,प्रदीप भाई, गौरव श्रीवास्तव, दानेश्वरी साहू,  मुकुंद भाऊ, समय लाल साहू, राधारण  चौबे,अतुल साहू, अय्यूब खान,सीजू एंथोनी,जावेद खान, सुमित पवार, आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, संदीप निरंकारी,लालचंद वर्मा,केशव चौबे, गफ्फार  मन्ना  खान,नेहा साहू,चंद्रशेखर गवई, आरिफ बेग, दुर्गा प्रसाद साहू, अशरफ  खान, रामानंद मौर्य,फारुख खान, मेरिक  सिंग,अब्दुल ताहुर पावर,गफ्फार  मन्ना खान, सलमान  खान ,मो शोएब खान, कन्ह्य्य  चुरहे, राजेंद्र रज्जक , अज्जू अहमद चौहान,गोविंद कोसले , इस्राइल  कुरैशी,नईम बेग,सोभद्र सिंह, अनिशा बघेल पिंकी वर्मा, मधु चौबे, राजश्री उपल्पवार , कीर्ति सिंह, अनुसुइया  मरकाम,इतवारी  देवांगन,प्रदीप कुलदीप,इस्माईल खान, राजकुमार चौधरी, बंटू शर्मा, आजाद अली अंसारी , युवा कांग्रेस ,महिला कांग्रेस सेवा दल, एन एस यूआई,कांग्रेस के प्रकोष्ठ , मंडल,आयोग,मोर्चा,संचार विभाग, सहकारिता ,गैर शासकीय पद के पूर्व पदाधिकारी ,कर्मचारी कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी सहित निगम के पार्षद पूर्व पार्षद ,एल्डरमैन धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ।