छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश की वजह से एक ग्रामीण का घर टूट गया
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश की वजह से एक ग्रामीण का घर टूट गया। लाखों का सामान दबकर बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण की पत्नी सो रही थी, तभी मकान गिर गया। महिला के दोनों पैर टूट गए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रामचंद्रपुर विकासखंड के विजयनगर गांव का है।r
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से महताब अंसारी का घर धराशायी हो गया। इसमें सिलाई मशीन, खाने पीने के सामान कबाड़ बन गए। महताब अंसारी की पत्नी सबीना खातून के दोनों पैर पर मिट्टी की दीवार गिरने से टूट गए। इलाज के लिए रामानुजगंज सीएससी भेजा गया था। जहां से जिला अस्पताल बलरामपुर में रेफर कर दिया गया।घर के टूट जाने से बेघर हुआ परिवार
पीड़ित महताब ने बताया कि घर के टूट जाने से वह काफी परेशान है। अपने परिवार सहित बेघर हो चुका है। दूसरा मकान भी बनाने में तत्काल असमर्थ है। हो रहे बारिश ने उसके सामने एक बड़ा मुसीबत खड़ी हो गई है। पत्नी की इलाज के लिए भी सोचना पड़ रहा है।