छत्तीसगढ़ के मरवाही में देर रात विक्षिप्त महिला से अश्लील हरकत करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

छत्तीसगढ़ के मरवाही में देर रात विक्षिप्त महिला से अश्लील हरकत करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

छत्तीसगढ़ के मरवाही में देर रात विक्षिप्त महिला से अश्लील हरकत करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव का है।नाई का काम करने वाला युवक परमेश्वर श्रीवास गांव में रहने वाली एक विक्षिप्त महिला को रात को अकेला पाकर अश्लील हरकत कर रहा था। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ कर लिया।आरोपी युवक को ग्रामीणों ने मरवाही पुलिस को सौंप दिया और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पकड़े जाने के बाद युवक ने पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सामने अपना जुर्म कबूला और लिखित में माफी मांगी।जानकारी के अनुसार युवक इससे पहले भी युवक कई बार ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है। वहीं मरवाही पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।