छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप साइकिल सवार को कुचलते हुए पलट गई
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप साइकिल सवार को कुचलते हुए पलट गई। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पिकअप में सवार 18 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 4 लोगों को गंभीर चोट आई है। सभी का कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला अनंतपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार-रविवार की देर रात कोंडागांव जिले के हीरापुर-एरला मार्ग पर सिवनी के पास हुआ है। पिकअप वाहन में 18 से ज्यादा ग्रामीण सवार थे जो कोंडागांव की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सिवनी के नजदीक एक साइकिल सवार को पिकअप वाहन ने कुचल दिया। जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वाहन में सवार सारे ग्रामीण बाहर फेंका गए।इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे जिन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।साइकिल सवार मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। इसके अलावा इस हादसे में घायल हुए लोगों में 4 की स्थिति गंभीर है। ज्यादातर महिलाएं हैं।