सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहे 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहे 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहे 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक 2 लाख की इनामी महिला नक्सली भी शामिल है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद किया है। जगरगुंडा थाने से डीआरजी कमांडर सोड़ी कन्ना व प्रधान आरक्षक बारसे भीमा के साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर्स के जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे।

इस दौरान सिंगाराम जंगल के पास सादे कपड़ों में संदिग्ध जवानों को देखकर भागने-छिपने का प्रयास करने लगे। डीएकेएमएस सदस्य तेलाम गुज्जा को दबोच लिया। जिला बल व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएनएम सदस्य 2 लाख की इनामी उइका मोटी व मिलिशिया सदस्य डोडी भीमा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 जिलेटिन रॉड, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 मीटर बिजली वायर, 1 माचिस, 1 बीजीएल सेल, 100 ग्राम बारुद बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।