नशे का सौदागर हेरोईन(चिट्टा) के साथ सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार,कॉन्ट्रैक्टर कालोनी सुपेला में कर रहा था बिक्री

नशे का सौदागर हेरोईन(चिट्टा) के साथ सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार,कॉन्ट्रैक्टर कालोनी सुपेला में कर रहा था बिक्री



 भिलाई । ज्ञात हो कि दिनांक 25.08.2024 की शाम करीबन 05.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति कॉन्ट्रैक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन(चिट्टा) विक्रय करने आया है।
  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर कांट्रेक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला से संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम हरजिंदर सिंग उर्फ बल्लू जो कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे लेडिस पर्स में रखे 02 पैकेट मादक पदार्थ हेरोईन(चिट्टा) वजन 06 ग्राम,ं 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन, 01 नग मोबाईल कुल कीमती 50000 रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा,     उप निरी. प्रमोद सिन्हा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. प्रकाश तिवारी, आर. जुनैद सिद्धीकी थाना सुपेला एवं एसीसीयू से प्र.आर. मुरलीधर कश्यप, आर. रिंकु सोनी, आर. अजय गहलोत  का विशेष योगदान रहा।

 
अपराध क्रमांक
928/2024 
धारा 21(ख), 22   एन.डी.पी.एस. एक्ट, 
जप्ती - 02 पैकेट मादक पदार्थ हेरोईन(चिट्टा) वजन 06 ग्राम, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 01 नग मोबाईल कुल कीमती 50000 रूपये

आरोपी - हरजिंदर सिंग उर्फ बल्लू पिता स्व. दलबीर सिंग उम्र 45 साल निवासी कांटेªक्टर कालोनी बजरंग मंदिर के पास सुपेला