भिलाई के कोसानाला टोल प्लाजा में कंटेनर ने युवक को कुचला, आधे घंटे तक पड़ा था बॉडी

भिलाई के कोसानाला टोल प्लाजा में कंटेनर ने युवक को कुचला, आधे घंटे तक पड़ा था बॉडी

भिलाई। भिलाई कोसा नाला के पास स्थित बंद पड़े टोल प्लाजा में एक कंटेनर की ठोकर से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक का शव करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना पास में ही है, लेकिन पुलिस की देर से पहुंची। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। साथ ही मर्ग कायम कर आरोपी कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर भिलाई के कोसनाला टोल प्लाजा के पास गाड़ियों का आवागमन चल रहा था। इसी बीच एक कंटेनरनुमा भारी वाहन तेज रफ्तार से वहां से गुजर रहा था, तभी वहां खड़े आजाद चौक भिलाई 3 निवासी सुशील यादव (36 वर्ष) को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।