छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो नाबालिग दोस्तों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो नाबालिग दोस्तों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी

दुर्ग। दुर्ग में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ दो नाबालिग दोस्तों ने आत्महत्या कर ली। यह घटना दुर्ग राजहरा रेलवे ट्रैक के पास पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे हुई, जहाँ दोनों दोस्तों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस को इस घटना की सूचना देर रात 1:30 बजे मिली, जिसके बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान भिलाई के 14 वर्षीय पूरण कुमार साहू और 13 वर्षीय वीर सिंह के रूप में हुई है। पूरण, सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली का निवासी था, जबकि वीर सिंह आशीष नगर थाना नेवई क्षेत्र में रहता था। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों नाबालिगों ने यह घातक कदम क्यों उठाया।