जैन इंजीनियर्स सोसाइटी का सम्मान समारोह किया गया
भिलाई | जैन इंजीनियर्स सोसाइटी भिलाई-दुर्ग चैप्टर द्वारा जिले के 10 गांवों की शालाओं में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन बीते 17 अगस्त तक किया गया था। इसमें बच्चों को सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, खेल, नैतिक मूल्यों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। प्रतियोगिता शासकीय उमा शाला मचांदुर, कातरो, उतई, आत्मानंद स्कूल उतई, पाऊवारा, रसमड़ा, बोरई, नवोदय बोरई, हिरीं, आत्मानंद स्कूल नगपुरा में कराई गई थी। सभी में 11-12 वीं कक्षा के लगभग 1800 छात्रों ने भाग लेकर ज्ञानार्जन किया। इस कार्यक्रम का परितोषक वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन मैत्री बाग, भिलाई में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान.श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा, विशिष्ट अतिथि श्री धीरज बाकलीवाल, विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, देवेंद्र जैन, सुनील जैन जी के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ इस अवसर पर जैन इंजीनियरिंग सोसायटी के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।