छत्तीसगढ़ में जिला दुर्ग के पाटन पुलिस की कार्यवाही,मवेशी को ट्रक में भरकर ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार, एक मिनी ट्रक 05 नग भैंसा 38 नग भैंसी काला रंग जप्ती
पाटन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवव्रत सिंह सिरमौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आशीष बंछोर के मार्ग दर्शन में मवेशी तस्करों के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा हैं आज दिनांक 10.09.2024 को ग्राम फुण्डा में रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की ग्राम फुण्डा में पेट्रोल पंप के आगे लगभग 200 मीटर मुख्य मार्ग पर बना फार्म हाउस ग्राम फुण्डा में भैंसा भैंसी को जमा कर रखा है एवं कटनी कत्ल खाना चार पहिया वाहन में डुंसकर भरकर परिवहन कर ले जा रहा है की सूचना पर गवाहों के समक्ष पहुँचकर रेड कार्यवाही किया फार्म हाउस में एक चार पहिया वाहन जिसका रंग ऑरेंज कलर का था जो त्रिपाल से चारों ओर से ढका हुआ था जिसे रोककर पूछताछ किया जो ट्रक के अंदर 2 नग भैंसा 18 नग भैंसी भरकर रखा था चालक बताया कि वाहन के अंदर मवेशी मेरे व्दारा भरकर कटनी कत्ल खाना लेकर जा रहा हूँ। एवं फुण्डा फार्म हाउस के अंदर 3 नग भैंस 20 नग भैंसी को रखा था पूछताछ पर चालक व्दारा अपना नाम इस्तगार अहमद उर्फ भूरा पिता अफरोज अहमद उम्र 48 साल निवासी जेवला थाना तहसील जिला मुजफफर नगर उत्तर प्रदेश का रहने बाला बताया आरोपी को गिर० किया गया है प्रकरण में अन्य आरोपीयों की पतासाजी जारी है।
40 1
अप०के०/धारा
अपराध क0 160/24 धारा
4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि-2004 पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की थारा 11 (घ)
नाम आरोपी
इस्तगार अहमद उर्फ भूरा पिता अफरोज अहमद उम्र 48 साल निवासी जेवला थाना तहसील जिला मुजफफर नगर उत्तर प्रदेश
जप्ती
मिनी ट्रक 05 नग भैंसा 38 नग भैंसी काला रंग