छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में BJP नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू (27) की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में BJP नेता हत्याकांड के आरोपी प्रशांत साहू (27) की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस उसकी मौत का कारण तबीयत बिगड़ना बता रही है। वहीं आरोपी के भाई ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेल में उसके भाई को बेरहमी से मारा-पीटा गया।कांग्रेस भी इस मामले में सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा है, कबीरधाम में खून की होली खेली जा रही है। पुलिस की प्रताड़ना से प्रशांत की मौत हुई है। महंत ने गृहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा मांगा है। दूसरी ओर DGP अशोक जुनेजा और दुर्ग IG राम गोपाल गर्ग कवर्धा पहुंच गए हैं।पहले जानिए क्या बोला आरोपी के भाई ने...प्रशांत साहू के भाई दीपक साहू ने कहा कि, वह जेल गया था उनसे मिलने के लिए। वहां जांच पड़ताल की तो बताया गया कि उन्हें बेदर्दी से मौत दी गई है। उनकी उंगलियां तोड़ दी गईं, चीर दी गईं। जांघ में सूजन हो गई, गले में पट्टे के निशान हैं। इतनी बेरहमी से मेरे भाई को मारा है।दीपक ने कहा, ऐसा किसी और के साथ न हो, इसलिए समाज के लोगों से अपील है कि वे साथ आएं और मुझे, मेरे भाई को जल्द से जल्द न्याय दिलाएं। आज भी मेरे और भी परिवार वाले जेल में है। उनका भी आज तक पता नहीं किस हाल में है।प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर है। भाजपा सरकार से संभल नहीं रही है। गृह विभाग संभालने वाले उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले की हालात यह है कि वहां खुले आम खून की होली खेली जा रही है। अपराधियों को संरक्षण के चलते पुलिस पर दबाव है।उन्होंने कहा कि, प्रशांत साहू की मौत थाने में अत्यधिक मारपीट और प्रताड़ना के वजह से हुई है। इस घटना में शामिल रेंगाखार थानेदार और अन्य सिपाहियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि, शिवप्रसाद साहू के परिवार को भाजपा से जुड़े लोग परेशान कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में पुलिस के कारनामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब खबर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत हो गई है। विडंबना है कि उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा जी से निकटता भी थी। युवक के दो भाई और माता जी भी पुलिस हिरासत में हैं।कवर्धा SP अभिषेक पल्लव ने दैनिक भास्कर से बताया कि आरोपी को दौरा (मिर्गी) आती थी। वह पहले से बीमारी से जूझ रहा था। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर गए थे। इसके बाद जेल जाया गया। वहीं ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर फिर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।