थाना उतई पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

थाना उतई पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

दुर्ग। दिनांक 09.10.2024 को प्रार्थिया श्रीमती सुशीला सिन्हा निवासी ग्राम पुरई थाना उतई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.10.2024 को अपने पति द्वारिका प्रसाद सिन्हा के साथ दुर्गा देखकर पंडाल से रात्रि करीबन 08.00 बजे अपने घर वापस आयी और अपने पति को बताकर खाना बनाने लगी तभी प्रार्थिया का पति द्वारिका प्रसाद सिन्हा पीछे तरफ से आ रहा हूॅ बोलकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद प्रार्थिया भी अपने पति के पीछे गई तो देखी कि इनके पति और किशन उर्फ छोटू राजपूत के साथ बहसबाजी हो रहा था, इनके पति द्वारिका प्रसाद सिन्हा किशन उर्फ छोटू राजपूत से कह रहा था कि तुम मेरी पत्नी को फोन मत लगाया करो, मेरे घर के आसपास बिना मतलब के मत आया करो, इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद होने लगा, वाद विवाद लड़ाई झगड़े में बदल गया और किशन उर्फ छोटू राजपूत ने पुरानी रंजीश की बात को लेकर द्वारिका को धमकी दिया कि आज तुझे जान से खतम कर दूंगा और अपने पास पड़े लोहे के सरिया को उठाकर अपने अन्य साथीगण गणेश और जयसिंग को बोला कि द्वारिका को पकड़ो फिर तीनों ने एक राय होकर द्वारिका प्रसाद सिन्हा को लोहे के सरिया, धारदार कटर व बेल्ट से ताबड़ तोड़ हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये, जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल उतई ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 296/2024 धारा 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण)  देवव्रत सिरमौर एवं SDOP  पाटन  आशीष कुमार बंछोर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर प्रकरण के आरोपीगणों के पता तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लगातार पता तलाश करने पर आरोपीगण किशन उर्फ छोटू राजपूत, गणेश नायक एवं जयसिंग बांधे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि घटना के पूर्व तीनों आरोपीगण पुरई में प्लाट के पास शराब पी रहे थे, तभी द्वारिका प्रसाद सिन्हा आकर मेरी पत्नी से क्यू बात करते हो कहने लगा। इसी बात को लेकर पूर्व में भी मृतक द्वारिका प्रसाद सिन्हा एवं आरोपी किशन उर्फ छोटू राजपूत के मध्य विवाद हो चूका था। दोनों के मध्य बात बढ़ जाने से लड़ाई झगड़ा में बदल गया और तीनों आरोपीगण ने जान से मारने की नियत से एक राय होकर किशन उर्फ छोटू राजपूत अपने पास में पड़े लोहे के सरिया से, जयसिंह बांधे ने अपने पास रखे धारदार कटर से व गणेश नायक ने अपने बेल्ट से द्वारिका प्रसाद सिन्हा के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे द्वारिका प्रसाद सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर तीनों आरोपी अपने मोटर सायकिल से मौके से फरार हो गये।
 पुछताछ पर आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने से तीनों आरोपी 01. किशन उर्फ छोटू राजपूत पिता ईश्वर सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी गोवर्धन चौक नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग 02. गणेश नायक पिता हुरमी नायक उम्र 26 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा एचएसीएल कालोनी वार्ड 17 थाना नेवई जिला दुर्ग एवं 03. जयसिंग बांधे उर्फ थाडू पिता घनश्याम बांधे उम्र 24 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा एचएसीएल कालोनी वार्ड 17 थाना नेवई जिला दुर्ग को अपराध सबुत पाये जाने से दिनांक 10.10.2024 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी0 कमल सिंह सेंगर, प्रमोद सिन्हा, सउनि अश्वनी कुमार, नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, कृष्णा बंजारे, धु्रव नारायण चन्द्राकर, अंकित सिंह, हुलेश्वर साहू, छगन लाल तथा एसीसीयू से आरक्षक अजय ढीमर, शिव मिश्रा एवं उपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।