छत्तीसगढ के जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर बनकर ठग ने मांगा कमीशन:सरपंच से बोला- 10 लाख स्वीकृत, 1 लाख लेकर आओ; पुलिस ने बिलासपुर से दबोचा
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर बनकर सरपंचों से कमीशन मांगे जा रहे हैं। ग्राम चारपारा के सरपंच को फोन कर खुद को कलेक्टर बताकर 10% के दर से 1 लाख रुपए की राशि की मांग की थी। आरोपी दिनेश अजगल्ले (36) को बिलासपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार जिले में विकास कार्यों को लेकर सरपंचों को फंड जारी किया जा रहा है। जालसाज ठगी करने का नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। 16 अक्टूबर को ग्राम चारपारा के सरपंच को फोन आया और कहा कि मैं कलेक्टर बोल रहा हूं।आरोपी ने आगे कहा कि गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके लिए 10% की दर से 1 लाख रुपए लेकर आ जाओ और एक हफ्ते के भीतर 10 लाख रुपए तुम्हारे खाते में आ जाएंगे।सरपंच को कलेक्टर का फोन आने पर आश्चर्य हुआ। सरपंच ने जनपद पंचायत सीईओ को इसकी जानकारी दी। जिसपर सीईओ ने फर्जी कॉल की जानकारी देकर बलौदा थाने में अपराध दर्ज कराया।बलौदा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर के जरिए लोकेशन निकाला। आरोपी के बिलासपुर प्रभात चौक के पास होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक दिनेश अजगल्ले को धर दबोचा।