शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने की खुदकुशी,युवक की कार ब्रिज पर ही खड़ी मिली, जिसके अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया

शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने की खुदकुशी,युवक की कार ब्रिज पर ही खड़ी मिली, जिसके अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया

दुर्ग।  दुर्ग जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने शिवनाथ नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रविवार रात की है, जब शिवनाथ नदी के पीपरछेड़ी ब्रिज से छलांग लगाकर रविराज रंधावा ने आत्महत्या कर ली। युवक की कार ब्रिज पर ही खड़ी मिली, जिसके अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। नोट में उसने हल्दीराम और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड के कुछ सीनियर स्टाफ को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को रविवार रात 11-12 बजे के बीच सूचना मिली कि शिवनाथ नदी के पीपरछेड़ी ब्रिज पर एक लावारिस कार खड़ी है। इस आशंका के चलते कि किसी व्यक्ति ने नदी में कूदकर आत्महत्या की है, SDRF की टीम सुबह घटनास्थल पर पहुंची। SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात में अंधेरा होने के कारण तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना संभव नहीं था, इसलिए सुबह ही बचाव टीम भेजी गई।टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक शव नदी के पानी में तैर रहा था। SDRF के जवानों ने नदी में तैरकर शव को बाहर निकाला। इसी दौरान NHI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने सड़क पर पड़ा सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा। शव की पहचान दीपक नगर, दुर्ग निवासी रविराज रंधावा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और सुसाइड नोट को जब्त कर लिया।