निगम की अंतिम सभा में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने 5 साल में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाई, निगम की आखिरी सामान्य सभा पर सभी पार्षदों ने अपने 5 साल के अनुभव साझा किए

निगम की अंतिम सभा में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने 5 साल में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाई, निगम की आखिरी सामान्य सभा पर सभी पार्षदों ने अपने 5 साल के अनुभव साझा किए

निगम की अंतिम सभा में महापौर धीरज बाकलीवाल 


दुर्ग/ 25 अक्टूबर।नगर पालिक निगम दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक 11 बजे निगम परिसर में स्थित मोतीलाल वोरा सभागार में हुई।जिसकी शुरुवात राष्ट्रीयगान से किया गया।प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक पहले दुर्ग नगर निगम की अंतिम सामान्य सभा सम्पन्न हुई. अंतिम सामान्य सभा के मौके पर विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें नगर निगम के सभापति राजेश यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल और,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर सभी एमआईसी सदस्य व वार्डों के पार्षद और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद थे.इस विशेष सामान्य सभा में एक तरफ जहां महापौर सहित सभी पार्षदों ने अपने 5 साल का अनुभव साझा किया।

निगम की अंतिम सभा में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने 5 साल में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाई और सभी पार्षदों ने अपने-अपने 5 साल के अनुभव साझा किए।

निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हमने जो वादे जनता से किए थे वह पूरा किया। उनके 5 साल के कार्यकाल में जनता को बहुत कुछ विकास कार्य देखने को मिला।
एजेंडा क्रमांक एक जल गृह एवं गंज मंडी शिपिंग काम्प्लेक्स में आरक्षण शब्द को विलोपित करने  व पुनः निविदा जारी करने तथा एजेंडा क्रमांक 2 में विकास शुल्क के प्रस्ताव अनुसार विकसित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 से 13,व 22 से 36 ओर 44 से 46,20 से 22 एवं 42 से 43 कुंल प्लाट एरिया में 45/ रुपये प्रतिवर्ग  फुट की दर से एवं अधिविकसित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 से 5 एवं 14 से 19 और वार्ड 37 से 41,47 से 60 तक प्लांट एरिया में 80/-प्रति वर्ग फुट की दर से प्रचलित दर में नियमानुसार प्रतिवर्ष 5% की वृद्धि को बहुमत से पारित किया गया है।

इसके अतिरिक्त एजेंडा क्रमांक 3 नियम निगम समि की व्यवसायिक परिसर की भूतल में निर्मित दुकानों के प्रथम तल में रिक्त छत आबंटन किया जाकर लीज पर दिए जाने के संबंध में वर्तमान  कलेक्टर गाइड लाइन दर पर भूतल पर निर्मित परिसर के 50% दर पर छत आबंटन हेतु नियम शर्तो के अधीन लीज पर दिए जाने बहुतमत से पारित किया गया है।

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने महापौर,सभापति व पार्षदों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने सामान्य सभा मे अपने पार्षद के कार्यकाल पद पर रहे उन्होंने अपने पुराने कार्य का अपना अनुभव सांझा किया। सामान्य सभा की चला-चली की बेला में सभी ने अपने खट्टे मीठे अनुभव सांझा किये  जिसमे अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोबिया,ऋषभ जैन,जमुना साहू,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर,अनूप चंदनिया,सत्यवती वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया,मदन जैन,शिवेंद्र परिहार,नरेंद्र बंजारे,अरुण सिंह,शेखर चन्द्राकर,नीता जैन,राजकुमार नारायणी,नरेश तेजवानी,काशीराम कोसरे,राकेश सेन,कविता तांडी,हेमा शर्मा,श्रद्धा सोनी,माहेश्वरी ठाकुर,ज्ञानदास बंजारे,चमेली साहू,मनीष साहू,मीना सिंह,कुमारी साहू,अजित वैध,विजेंद्र भारद्वाज,भास्कर कुंडले,प्रेमलता साहू,नजहत  परवीन,खिलावन मटियारा,प्रकाश जोशी,लीना दिनेश देवांगन,प्रीति प्रकाश गीते,बबिता यादव,हिमेश्वरी निषाद,पुष्पा वर्मा,इंद्राणी कुलेश्वर साहू,काशीराम रात्रे,कमल देवांगन,बृजलाल पटेल,निर्मला साहू,शशि द्वारिका साहू,उषा ठाकुर,सतीश देवांगन,अमित देवांगन समेत उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,मोहन पूरी गोस्वामी,आरके जैन,गिरीश दीवान,मनीष कुमार गायकवाड़ के अलावा अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सामान्य सभा के अंत मे महापौर धीरज बाकलीवाल ने शायराना अंदाज में कहा कि किरदारों से हम सदियों तक आपके दिलों में जीवित रहेंगे सदा कल खेल में हम हो ना हो, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा। भूलोगें तुम, भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा। क्योंकि जीना यहाँ, मरना यहाँ, इसके सिवाए जाना कहाँ।आप सभी मेयर इन काउंसिल के सभी साथीगण, पक्ष विपक्ष के पार्षद साथीगण, निगम के अधिकारी कर्मचारीगण से जो आत्मीय रिश्ता बना है, वह प्रेम, विश्वास एवं आत्मीयता सदैव कायम रहे।विदाई तो है दस्तूर जमानें का पुराना पर अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़कर जाना हर कोई गुनगुनाएँ हमारा ही तराना प्रेम इतना गहरा हो, कि सबको वापस पड़े यही आना,इसी उम्मीद के साथ धन्यवाद दिए।