छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खदान (डबरी) में गिर गई,हादसे में 6 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खदान (डबरी) में गिर गई,हादसे में 6 लोगों की मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम लडुआ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खदान (डबरी) में गिर गई। इस हादसे में एक बालिका, एक महिला, और चार पुरुषों समेत 6 लोग जान गंवा बैठे। सभी लोग कुसमी थाना क्षेत्र के लरिमा गांव के निवासी थे और सूरजपुर जा रहे थे।घटना की जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक मुकेश दास शनिवार रात करीब आठ बजे अपनी गाड़ी में सभी यात्रियों को लेकर कुसमी के लरिमा गांव से राजपुर की ओर जा रहा था। लडुआ गांव के समीप पहुंचते ही गाड़ी की गति पर से चालक का नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी डबरी में जा गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को खिड़की के सहारे किसी तरह बाहर निकाला गया। हालांकि, स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा धीरे-धीरे पानी में डूबने लगा और गाड़ी के अंदर पानी भर गया। सभी दरवाजे बंद होने के कारण सवार लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। खदान में पानी ज्यादा होने के कारण स्थानीय लोग भी तुरंत मदद नहीं कर सके।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक्सीवेटर की मदद से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया। सभी को फौरन एंबुलेंस से राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।