दुर्ग बोरसी न्यू छत्तीसगढ़ कॉलोनी के निवासी दो ममेरे भाइयों की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत

दुर्ग बोरसी न्यू छत्तीसगढ़ कॉलोनी के निवासी दो ममेरे भाइयों की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत

दुर्ग। दुर्ग बोरसी न्यू छत्तीसगढ़ कॉलोनी के निवासी दो ममेरे भाइयों की शिवनाथ नदी में डूबने से जान चली गई। यह घटना तब हुई जब वे अपने ननिहाल नांदघाट (सिमगा) में दीपावली के अवसर पर परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने आए थे। परिवारजनों के अनुसार, ऋषभ श्रीवास्तव (24) और निवेश श्रीवास्तव (22) शनिवार को नहाने के लिए शिवनाथ नदी के किनारे गए थे। दोनों भाइयों के साथ परिवार के दो और सदस्य भी मौजूद थे।नहाते समय निवेश का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में ऋषभ भी नदी में कूद गया, लेकिन अफसोस कि दोनों भाई गहरे पानी में फँस गए और बाहर नहीं निकल सके। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। ऋषभ, जो गुड़गांव में नौकरी करता था, और निवेश, जो सीए की पढ़ाई कर रहा था, अपने परिवार के चहेते थे। उनका जाना परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। दोनों की अंतिम यात्रा 3 नवंबर को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से शिवनाथ नदी के मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।परिवार इस घटना के बाद गहरे सदमे में है |