आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार; एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम 10 दिन हिरासत रखकर करेगी पुछताछ

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार; एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम 10 दिन हिरासत रखकर करेगी पुछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले जेल मे बंद पूर्व CM की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को शुक्रवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल ACB ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या चौरासिया से पूछताछ करना चाहती है।कोर्ट में सुनवाई के बाद जज ने सौम्या चौरासिया को 10 दिनों के ACB के कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। वही आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB की टीम पूछताछ करेगी।पिछली कांग्रेस सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया पूर्व CM भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं। उन्हें कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं। उसके बाद ACB- EOW की टीम ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। अभी जुलाई में दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB ने हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपए की अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। इस लेवी से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गईं, जिनमें कई बेनामी भी हैं।एजेंसी इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ये स्कैम करीब 500 करोड़ रुपए का था।