बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा : लव अफेयर में मां, बेटी और बेटे को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा : लव अफेयर में मां, बेटी और बेटे को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मिले नर कंकालों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी मुख्तार अंसारी ने अपने भाई आरिफ के प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात कबूल की है।पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने बताया, आरिफ का मृतका की छोटी बेटी से प्रेम संबंध था, जो मुख्तार को नागवार गुजरा. हत्या के आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है. मीडिया द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी मागे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना जारी है. आगे जो भी तथ्य आएंगे फिर बताया जाएगा।बता दें कि कुसमी थाना क्षेत्र में 27 सितंबर से मां कौशल्या ठाकुर (उम्र 36 साल), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (उम्र 17 साल) और बेटा मिंटू ठाकुर (उम्र 5 साल) लापता थे. तीनों का नरकंकाल लगभग डेढ़ महीने बाद बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार ग्राम से बरामद हुआ है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और अन्य संदिग्धों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत में तीन नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं इस मामले में कुसमी TI जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है. लापरवाही बरतने पर SP ने यह कार्रवाई की है।